अलीगढ़. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गई. साथ ही एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- मौत से पहले वो आखिरी मैसेज…अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले छोटे भाई को भेजा था Message, इन तीन चीजों को करने की कही थी बात

बता दें कि पूरा मामला हाथरस ब्रांच के सायफन नहर पुल पर घटी. जहां दुर्गेश अपने दोस्त लोकेंद्र के साथ नयाबास नहर पुल स्थित एक होटल पर खाना खाने गए थे. दोनों खाना खाकर वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

इसे भी पढ़ें- पति-पत्नी, वो और खूनीखेलः पड़ोसी के साथ मिलकर बीवी ने हसबेंड को सुलाई मौत की नींद, जानिए कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम…

वहीं घटना देखते ही आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार का कांच तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती रेफर किया गया. पुलिसकर्मी दुर्गेश की उपचार के लिए ले जाते वक्त मौत हो गई. वहीं लोकेंद्र को गंभीर हालत में अलीगढ़ ले जाया गया है.