योगेश पाराशर, मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डाेमपुरा गांव से पशुपालकों को बंधक बनाकर चुराई गई भैंसों को 19 दिन बाद पुलिस ने खोज लिया। 27-28 नवंबर की दरमियानी रात को डोमपुरा निवासी राकेश बंसल की भैसों को अज्ञात चोर ले गए थे। भैंसों के साथ राकेश के बेटे अरुण और रिश्तेदार अमर सिंह को भी बदमाश बांधकर ले गए थे, जिन्हें पड़ोसी गांव सिलायथा के पास छोड़कर चार भैंसें व एक पड़िया (भैंस का बच्चा) को हांक ले गए थे। तीन दिन बाद पड़िया घर लौटकर पहुंच गई, लेकिन भैंसाें की जानकारी नहीं लगी।

बीती रात पुलिस काे सूचना मिली की डोमपुरा से चोरी हुई भैंसे नूराबाद थाना क्षेत्र के घुरैया बसई की डांग (जंगल) में चर रही हैं। जंगल में पहुंची पुलिस को चारों भैंसे चरते हुए मिल गईं, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। इस मामले में सीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया, कि मवेशी चोरों के बारे में कुछ जानकारी मिल रही है और जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

ढाबे में खाने के दौरान चाकूबाजीः एक मौत, दो घायल, वारदात के बाद तीन आदतन अपराध मौके से फरार

पंजाब बंसल भैंस मालिक का परिजन

दलाल पत्रकारों पर FIR की मांग: मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, CM ने फरियादी को SP से मिलने कहा, जानिए क्या है मामला

विजय भदौरिया सीएसपी मुरैना

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m