मेरठ. कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में पुलिस ने एक आरोपी अर्जुन कर्णपाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और कार बरामद किया है. साथ ही मामले में मुख्य आरोपी लवी फरार चल रहा है. जहां पुलिस फरार आरोपी लवी की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें- संविधान को लेकर कांग्रेस और भाजपा पर बरसीं मायावती, ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान…

दरअसल, कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी ने सांताक्रुज स्टेशन में सुनील पाल के गुम हो जाने की शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर सुनील सहित आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. वहीं पुलिस ने सुनील पाल को बरामद कर एक आरोपी अर्जुन कर्णपाल को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही उन्होंने अर्जुन को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसकी जानकारी लगते ही मुख्य आरोपी लवी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी लवी की तलाश में जुट गुई है.

क्या है पूरा मामला

कॉमेडियन सुनील पाल के अनुसार 2 दिसंबर को एक अंजान नंबर से एक युवक का कॉल आया था. कॉल में युवक ने अपने आप को इवेंट कंपनी का डायरेक्टर होने की बात कही. और हरिद्वार में होने वाले इवेंट की जानकारी देने के साथ ही उनको कुछ रकम भी ऑनलाइन ट्रांसफर किया. फ्लाइट से सुनील के दिल्ली पहुंचते ही हरिद्वार ले कर जाने वाली एक कार उनका इंतजार कर रही थी. कार में बैठते ही आरोपी के दोस्तों ने उनको दबोच लिया और आंख में पट्टी बांधकर उनको मेरठ ले आए. मेरठ में 3 दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल के परिजनों से 8 लाख रुपए की फिरौती मांगी और ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही. पैसे ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने सुनील पाल को लालकुर्ती थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कॉमेडियन की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. वहीं पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी अर्जुन कर्णपाल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूछताछ कर मुख्य आरोपी लवी की तलाश में जुट गुई है.