Sambhal Temple Update. संभल में 46 सालों से बंद पड़े भगवान शिव और हनुमान के मंदिर को डीएम और एसपी ने खुलवाया था. इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की भी प्रतिमा मौजूद है. जहां रविवार को श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की आरती की गई और जय श्रीराम के जयकारे लगाए गए. वहीं मंदिर के साथ मिले कुएं की जेसीबी से खुदाई कराई जा रही है. बंद कुएं को पुराने स्वरूप में लाने की कोशिश की जा रही है.

इसके अलावा जिला प्रशासन ने मंदिर की तरफ खोले गए अवैध गेट को भी बंद करा दिया है. ये गेट कुएं को पाटकर उसके ऊपर खोला गया था. मामला नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू पुरा का है.

इसे भी पढ़ें : ‘जय हनुमान ज्ञान गुन सागर’… 46 साल से बंद मंदिर में श्रद्धालुओं ने की आरती, जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा परिसर

बता दें कि मंदिर संभल जिले के दीपा सराय के पास है. शनिवार को प्रशासन ने जैसे ही मंदिर खोला, वहां पर लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने जय हनुमान के नारे लगाए. सीओ और एसपी ने मंदिर की शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को साफ किया था. मंदिर के पास एक प्राचीन कूप होने की जानकारी मिली जिसके बाद नगर पालिका ने खुदाई की तो यहां प्राचीन कूप निकलकर सामने आ गया.