Bihar News: फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाले कलाकार विजय खरे नहीं रहे. वह कुछ दिनों से किडनी रोग से परेशान थे, जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के कावेरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन आज सुबह 4 बजे अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने जिंदगी को अलविदा कह दिया. फिल्मों में खलनायक कि भूमिका निभाने के लिए मशहूर विजय खरे की कुछ मशहूर फिल्मों में गंगा किनारे मोरा गांव (1983) शामिल हैं. 

300 से अधिक फिल्मों में किया काम

भोजपुरिया जगत के महानायक विजय खरे काफी समय से डायलिसिस पर थे. दरअसल, वे पार्किंसन बीमारी से ग्रसित थे. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था और आज उन्होंने बेंगलुरु के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली, उन्हें बिहार का गब्बर सिंह भी कहा जाता था. उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और बिहार का नाम रोशन किया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मणिपुर में बिहार के 2 प्रवासी मजदूरों की हत्या, जानें पूरा मामला