इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही लाडली बहनों को तीन हजार रुपये की राशि मिलेगी। दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा है कि जैसे ही फंड की व्यवस्था हो जाएगी, वैसे ही राशि बढ़ा दी जाएगी।
प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में 20वीं किस्त जनवरी 2025 में आएगी। लेकिन जिस तरह बीजेपी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान लाडली बहनों से वादा किया था कि पहले एक हजार रुपए फिर धीरे धीरे इससे बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक किया जाएगा। इसे लेकर पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे ने कहा कि जब फंड की व्यवस्था हो जाएगी, वैसे ही राशि बढ़ा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: केन बेतवा लिंक परियोजना: पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, वीडी शर्मा ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जब भी फंड की व्यवस्था होगी राशि बढ़ा देंगे- पूर्व विधायक
राम दांगोरे ने कहा कि योजना के समय हमने कहा था कि पहले हम 1000 रुपए की राशि देंगे, फिर उसको थोड़ा बढ़ाया जाएगा, फिर और बढ़ाया जाएगा। इस तरह इस योजना को हम हाई एस्ट तीन हजार रुपए महीने तक लेकर जाएंगे। एकदम से कुछ लोग कहेंगे कि 3000 दिए जाएं तो ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि जब भी फंड की व्यवस्था होगी राशि बढ़ा दी जाएगी।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पूर्व विधायक ने कहा कि अभी रक्षाबंधन के समय ढाई सौ रुपए राशि बढ़ाकर 1250 रुपए बहनों को दिए जा रहे है। इस तरह धीरे-धीरे इस योजना की राशि बढ़ाकर 3000 तक ले जाएंगे। यह भारतीय जनता पार्टी का बहनों से वादा है। घोषणा की है तो उसको पूरा करना है। इससे कोई कितना भागेगा। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा हैं। राम दांगोरे ने कहा कि कांग्रेस को आरोप लगाना है तो लगाए, हम तो अपने समय से काम कर रहे है।
अभी मिल रहे 1250 रुपए
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की डॉ मोहन सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। जिसमें पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे ने एक साल की सरकार की कई योजनाएं गिनाई। गौरतलब है कि एमपी में लाडली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में 1250 रुपए हर महीने ट्रांसफर किये जाते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक