fadanvish Cabinet Expansion: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनाव नतीजों के 21 दिन बाद फडणवीस सरकार के (Fadnavis government) का मंत्रीमंडल का आज विस्तार हो रहा है. महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में कैबिनेट का शपथ ग्रहण जारी है. विधान भवन में आयाेजित शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्री पद की शपथ ली है. कैबिनेट विस्तार और शपथग्रहण में शामिल होने से पहले CM देवेन्द्र फडणवीस ने पत्नी अमृता (Amruta Fadnavis) के साथ नागपुर में रोड शो किया.

बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने ली शपथ

बीजेपी विधायक राधाकृष्म विखे पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली. पाटिल पहले भी मंत्री रह चुके हैं.

 हसन मुश्रीफ ने ली मंत्री पद की शपथ

एनसीपी अजित पवार गुट के बड़े नेता हसन मुश्रीफ ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. मुश्रीफ कोल्हापुर के कागल से विधायक चुनकर आए हैं.

चंद्रकांत पाटील ने ली मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता चंद्रकांत पाटील ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. पाटील पुणे कोथरुड से विधायक चुनकर आए हैं.

गिरीश महाजन ने भी ली मंत्री पद की शपथ

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. महाजन जलगांव के जामनेर से विधायक बने हैं. 

NCP के अजित पवार ने शपथग्रहण से पहले कहा है कि आज शपथ लेने वाले मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा. महायुति के सभी सदस्य इस फैसले पर सहमत हैं. एकनाथ शिंदे के मंत्री सिर्फ ढाई साल के लिए रहेंगे. ढाई साल के बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना होगा. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नेताओं से इसको लेकर शपथ पत्र लिखवाया है. मंत्री पद नहीं दिए जाने से नाराज भंडारा के शिवसेना विधायक ने शिवसेना उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के मुताबिक चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे ने भोंडेकर को मंत्री पद देने का वादा किया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m