Rajasthan News: उदयपुर मुख्यालय से करीब 115 किलोमीटर दूर कोटड़ा तहसील में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. ग्राम विकास अधिकारी (VDO) वालाराम मीणा की कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई.
कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा

वालाराम मीणा उदयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम में ड्यूटी पूरी कर कोटड़ा लौट रहे थे. मुख्यमंत्री के सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में उनका फूड पैकेट और पानी वितरण की जिम्मेदारी थी. रास्ते में मांडवा थाना क्षेत्र के सुलाव तालाब के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई.
तालाब के पास ग्रामीणों ने दी सूचना
तालाब में कार गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि कार पानी में पलटी हुई थी. ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से कार को सीधा किया. कार के अंदर फंसे वाला राम मीणा को बाहर निकाला गया. बिकरनी पीएचसी की टीम ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.
कार में दूसरा व्यक्ति भी था मौजूद
SHO राजीव शर्मा ने बताया कि घटना के समय कार में वाला राम मीणा के साथ एक और युवक मौजूद था. वह तैरकर बाहर निकलने के बाद मौके से भाग गया. बताया जा रहा है कि वह राजीविका स्वयं सहायता समूह का सदस्य था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिवार और सेवा कार्य
वालाराम मीणा (40) सलूंबर जिले के सराड़ा उपखंड के सरसिया पाल गांव के निवासी थे. वह पिछले डेढ़ साल से कोटड़ा पंचायत समिति के महाडी ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. इससे पहले उन्होंने जयसमंद में सेवाएं दी थीं. उनका परिवार उदयपुर में रहता है.
पढ़ें ये खबरें
- 10 मई महाकाल आरती: राजा स्वरूप में भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 10 May Horoscope : इस राशि के जातकों के पुराने रुके हुए कम होंगे पूरे, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Weather News Update : 8 जिलों में भीषण गर्मी का कहर तो पटना में हल्की बारिश होने के आसार
- Bihar Morning News : पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पटना आगमन, RJD प्रवक्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस, JDU कार्यालय में होगी जनसुनवाई, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी