Sri Akal Takht Sahib: सुखबीर बादल और अन्य पूर्व अकाली मंत्रियों की धार्मिक सजा पूरी हो गई है, लेकिन इसके बाद भी शिरोमणि अकाली दल में पुनर्गठन शुरू नहीं हुआ है. एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की कमेटी अभी तक कोई बैठक नहीं कर पाई है. लगातार होती देर के बाद अब उन्हें शिअद के पुर्नगठन करने पर जोर दिया गया है.

सुखबीर बादल के इस्तीफे को लेकर भी अब तक कुछ भी स्थिति साफ नहीं है. शिअद के कार्यकारी प्रमुख भूंदड़ ने सुखबीर के इस्तीफे को स्वीकार करने के संदर्भ में श्री अकाल तख्त साहिब कजत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से 20 दिन की मोहलत हासिल करने की बात कही है, लेकिन श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा इस बारे कोई टिप्पणी अथवा लिखित आदेश सामने नहीं आने से भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

Sri Akal Takht Sahib: कानूनी अड़चनों के कारण हो रही देरी

पुर्नगठन को लेकर हो रही देरी में कई बातें सामने आ रही हैं. एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कमेटी के माध्यम से नई भर्ती संबंधी कुछ कानूनी अड़चनें हैं. पार्टी की मान्यता रद्द होने का खतरा है, इसलिए अभी तक उनकी अगुआई में कोई बैठक नहीं आयोजित की गई है.