बस्ती. जिले में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. रुधौली थाना क्षेत्र के अठदेउरा गांव में दबंग मनचले की दहशत से छात्रा ने फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक मुस्लिम युवक के धमकाने से आहत होकर युवती ने मौत को गले लगा लिया.

लड़की के पिता ने बताया कि मनचला युवक आए दिन उसकी लड़की के साथ दुर्व्यहार करता था. मनचला युवक पिछले 1 साल से लड़की को आए दिन तंग करता था. मामले को लेकर कई बार थाने में शिकायत भी की गई थी. लेकिन इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिससे तंग आकर आखिर में युवती ने मौत को गले लगा लिया.

मुरादाबाद में न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

बता दें कि यूपी में ऐसा को पहला मामला नहीं है जिसमें न्याय ना मिलने की वजह से या तो पीड़िता मौत को गले लगा लेती है, या फिर इंसाफ के लिए भटकती रहती है. शनिवार को ही एक मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा से सामने आया था. जहां 16 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म हुआ था और उनके पिता न्याय की गुहार लगाते हुए भटक रहे हैं. यूपी सरकार के ‘कानून राज’ के दावे की हवा इस समय निकल जाती है जब ऐसे मामले सामने आते हैं.