कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जलालपुर और नेवढ़िया की संयुक्त पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पैर में गोली लगने से एक अभियुक्त राजू बनवासी घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से देशी तमंचा, खोखा, कारतूस सहित कई अन्य चोरी से मिले लगभग 30 हजार रूपये और चोरी करने के उपकरण को बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, घनानन्द त्रिपाठी महरेंव बाजार में मौजूद थे और उसी दौरान थानाध्यक्ष नेवढिया अमित कुमार पाण्डेय भी मौके पर ही मौजूद थे. उसी समय मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक पुलिस की संयुक्ट टीम पुरेंव नहर पुलिया के पास पहुंची गई. और शीशम के पेड़ के नीचे बैठे तीन व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. वहीं पुलिस टीम ने उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ें : युवती से गैंगरेप का मामला: पीड़िता के घर पहुंची सपा की जांच टीम, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग

इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस की टीम पर निशाना लगाकर फायर कर दिया, जहां पुलिस ने भी जबावी हमले में एक बदमाश के पैर में निशाना लगाकर फायर कर दिया. जिसमें बदमाश राजू बनवासी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया. साथ ही उसके अन्य 2 साथी बदमाशों को भी घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस की संयुक्ट टीम ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.