जम्मू कश्मीर (J&K) के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने खुद को इंडिया गठबंधन (India Alliance) और कांग्रेस (Congress) की राह से साइड लाइन कर लिया है. उन्होनें कांग्रेस के चुनावों में हार के बाद EVM को दोष देने को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होनें कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस ईवीएम का रोना बंद कर हार कुबूल करे.
उमर अब्दुल्ला ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि एक चुनाव में मतदाता आपको चुनते हैं, अगले चुनाव में नहीं चुनते. मैं लोकसभा चुनावों में हार गया था लेकिन विधानसभा चुनाव में जीता. मेरी पार्टी को बहुमत मिला. दोनों ही नतीजों को मैंने स्वीकार किया और कभी ईवीएम को दोष नहीं दिया.
मोदी सरकार में नहीं है बांग्लादेश को जवाब देने की काबिलियत- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
उमर अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर कांग्रेस पार्टी की आपत्ति को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जब उसी ईवीएम से आपके 100 से अधिक सांसद चुनकर आते हैं तो आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में सेलिब्रेट करते हैं, तो आप कुछ महीनों बाद पलट कर यह नहीं कह सकते कि हमें ईवीएम से वोटिंग पसंद नहीं है, क्योंकि अब चुनाव परिणाम वैसे नहीं आ रहे जैसा हम चाहते हैं.’
उमर अब्दुल्ला की यह टिप्पणी बीजेपी के दावे से मैच करती है. भाजपा भी कहती है कि विपक्षी दल जब जीतते हैं तो ईवीएम को ठीक मानते हैं और जब हारते हैं तो ईवीएम को दोषी ठहरा देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टियों को मतदान तंत्र पर भरोसा नहीं है तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि आपको ईवीएम से परेशानी है तो आपको हर चुनाव में परेशानी होनी चाहिए.’ बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अपनी हार के बाद, कांग्रेस ने ईवीएम की भूमिका और चुनाव परिणामों पर संदेह व्यक्त किया है. कांग्रेस नेताओं ने पेपर बैलेट से मतदान कराने की वकालत की है.
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. दोनों दलों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव एकसाथ लड़ा था. मिली जानकारी के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पदाधिकारी निजी तौर पर कांग्रेस पर ये आरोप लगा रहे है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपना काम ठीक से नहीं किया और सारी जिम्मेदारी उनकी पार्टी पर छोड़ दी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक