देहरादून. प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरणों में है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए LOGO (38th National Games Logo) लॉन्च कर दिया है. सीएम ने रविवार को खेलों के आयोजन के लिए बड़ी बैठक की. जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद थी.
राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली को नया अवतार दिया गया है. इसके साथ ही लोगो, जर्सी, टार्च और एंथम सभी में उत्तराखंड की छाप नजर आ रही है. इनका लोकार्पण रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.
इसे भी पढ़ें : देवभूमि उत्तराखंड से निकली UCC की गंगा आने वाले समय में पूरे देश को लाभ देगी- सीएम धामी
प्रदेश सरकार को करीब आठ साल पहले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिल गई थी. उस समय इसका शुभंकर और लोगो जारी किया गया था. राज्य पक्षी मोनाल को शुभंकर बनाया गया. इसे मौली नाम दिया गया था. अब सात साल बाद जो नया शुभंकर जारी हुआ है, उसमें मौली पहले से ज्यादा चुस्त, दुरुस्त और एक एथलीट के रूप में नजर आ रहा है. साथ ही लोगो को भी नए सिरे से बनाया गया है.
इसके अलावा राष्ट्रीय खेलों के लिए बनाई गई मशाल में राज्य पुष्प ब्रह्मकल और सदानीरा गंगा के चिह्न भी नजर आएंगे. इसके अलावा विभिन्न प्रचार-प्रसार सामग्री में लोक कला ऐपण भी नजर आएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक