शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: 5 दिवसीय विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज से आगाज होने जा रहा है। आज सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही  शुरू होगी। तीन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। रमाकांत भार्गव, कमलेश शाह, मुकेश मल्होत्रा विधायक पद की शपथ लेंगे। इसके बाद दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। आशंका है कि विपक्ष किसानों के मुद्दे पर जमकर हंगामा कर सकता है। साथ ही सदन में फसल के दाम और खाद का मुद्दा भी उठ सकता है।

दोनों दलों ने लगाए 1766 सवाल

विधानसभा के शीत सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कुल 1766 सवाल लगाए हैं। लगभग 178 ध्यानाकर्षण सूचनाएं विधायकों की ओर से लगाई गई है। 14 अशासकीय संकल्प स्वीकार किए गए हैं। सत्र में इस बार 8 विधेयक पेश किए जाएगे। 

विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक समेत इन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे सीएम

सदन की कार्रवाई से पहले सुबह 10 बजे विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में यह बैठक होगी जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में वृहद युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में पुलिस बैंड प्रोग्राम में शामिल होंगे। शाम 4 बजे जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। 

कांग्रेस का विधानसभा घेराव

विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर शक्ति प्रदर्शन करेगी। किसान, महिला,युवा और बढ़ते क्राइम को लेकर कांग्रेस का यह प्रदर्शन होने जा रहा है। जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदेशभर के कार्यकर्ता भोपाल में जुटेंगे। दावा है कि इस आंदोलन में शामिल होने के लिए भोपाल में 50 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे। जवाहर चौक पर सभी कांग्रेसी जुटेंगे। यहीं पर जनसभा के बाद पैदल मार्च होगा। प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोशनपुरा चौराहे पर रोका जाएगा। 

सुरक्षा लिए 1500 अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m