लखनऊ। आज से यूपी विधान मंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। 5 दिन के सत्र में प्रदेश सरकार कई अध्यादेश और विधेयक सदन में प्रस्तुत करेगी। मंगलवार को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक में प्रयागराज महाकुंभ के लिए बड़ी रकम दी जा सकती है।

READ MORE : यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शामली से श्रावस्ती तक शीतलहर का कहर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

सत्र के दौरान विपक्ष संभल और बिजली निजीकरण सहित कई मुद्दा पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। जबकि सरकार की ओर से भी जवाबी वार की तैयारी है। सत्र संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अगुवाई में रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई थी।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शीतकालीन सत्र को लेकर कहा कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा की चर्चा पूरे देश में है। ऐसे में सदन की गरिमा बनाए रखना पक्ष और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने दलीय नेताओं से सदन को सुचारु रुस से संचालित करने के लिए सहयोग मांगा।