Chhagan Bhujbal: देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार हो गया है। रविवार (15 दिसंबर) को नागपुर (Nagpur) के विधान भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 39 विधायकों ने शपथ ली। इसमें 33 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं दिग्गज NCP नेता और अजित पवार के करीबी छगन भुजबल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई। इसे लेकर भुजबल के समर्थकों ने NCP ऑफिस के बाहर जमकर बवाल मचाते हुए हंगामा किया।

…जब हंस पड़ी डिम्पल यादवः संसद में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि Dimple Yadav और अख‍िलेश यादव लगे मंद-मंद मुस्काने, देखें ये खुसनुमा पल का Video

बता दें कि फडणवीस कैबिनेट में एनसीपी अजित पवार के कोटे से 9 विधायक मंत्री बनाए गए हैं। इन नौ मंत्रियों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं किया गया। इसी बात से उनके समर्थकों में गुस्सा है। नाराज समर्थकों ने नासिक में एनसीपी ऑफिस के बाहर टायर जलाया।

बर्थडे पार्टी, शराब और गैंगरेपः Birthday Party में नाबालिग को होटल ले गए 5 दोस्त, शराब पिलाने के बाद मदहोश हो गई तो बारी-बारी से किया Gang Rape

इससे पहले छगन भुजबल ने नागपुर में रविवार को पार्टी की बैठक से भी किनारा किया था। भुजबल होटल में ही रहे थे। हालांकि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया था।

Mysterious Drone Seen in US: अमेरिका के आसमान में फिर दिखा रहस्यमयी ड्रोन का झुंड, कई शहरों में अफरातफरी, क्या एलियन धरती पर करने वाले हैं हमला?

ढाई साल बाद दूसरे विधायकों को मौका देंगे- अजित पवार

उधर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार से जब सवाल छगन भुजबल को कैबिनेट में जगह नहीं देने पर सवाल किया तो फिलहाल उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि अजित पवार ने ये साफ कर दिया कि उनकी पार्टी के जितने विधायकों को मंत्री बनाया गया है वह ढाई साल तक ही सरकार में रहेंगे। ढाई साल बाद दूसरे विधायकों को मौका दिया जाएगा।

Ustad Zakir Hussain: जाकिर हुसैन को किसने दिया ‘उस्ताद’ नाम, किसने सिखाई तबले की जादुगरी, कैसे हुई शादी? जानें ‘उस्ताद’ की अनसुनी कहानियां

एनसीपी के इन विधायकों ने शपथ ली है

एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रय भरणे, अदिति तटकरे को मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही पार्टी के विधायक माणिकराव कोकाटे, नरहरि झिरवाल, मकरंद जाधव पाटिल, बाबासाहेब पाटिल, इंद्रनील नाइक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

Tapasya: राहुल गांधी ने ‘तपस्या’ का ऐसा मतलब समझाया कि हो गई जग हंसाई, संसद में जमकर लगे ठहाके, सोशल मीडिया पर मीम्स की आ गई बाढ़, Watch Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m