Chhagan Bhujbal: देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार हो गया है। रविवार (15 दिसंबर) को नागपुर (Nagpur) के विधान भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 39 विधायकों ने शपथ ली। इसमें 33 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं दिग्गज NCP नेता और अजित पवार के करीबी छगन भुजबल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई। इसे लेकर भुजबल के समर्थकों ने NCP ऑफिस के बाहर जमकर बवाल मचाते हुए हंगामा किया।
बता दें कि फडणवीस कैबिनेट में एनसीपी अजित पवार के कोटे से 9 विधायक मंत्री बनाए गए हैं। इन नौ मंत्रियों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं किया गया। इसी बात से उनके समर्थकों में गुस्सा है। नाराज समर्थकों ने नासिक में एनसीपी ऑफिस के बाहर टायर जलाया।
इससे पहले छगन भुजबल ने नागपुर में रविवार को पार्टी की बैठक से भी किनारा किया था। भुजबल होटल में ही रहे थे। हालांकि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया था।
ढाई साल बाद दूसरे विधायकों को मौका देंगे- अजित पवार
उधर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार से जब सवाल छगन भुजबल को कैबिनेट में जगह नहीं देने पर सवाल किया तो फिलहाल उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि अजित पवार ने ये साफ कर दिया कि उनकी पार्टी के जितने विधायकों को मंत्री बनाया गया है वह ढाई साल तक ही सरकार में रहेंगे। ढाई साल बाद दूसरे विधायकों को मौका दिया जाएगा।
एनसीपी के इन विधायकों ने शपथ ली है
एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रय भरणे, अदिति तटकरे को मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही पार्टी के विधायक माणिकराव कोकाटे, नरहरि झिरवाल, मकरंद जाधव पाटिल, बाबासाहेब पाटिल, इंद्रनील नाइक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक