Rajasthan News: भरतपुर और बीकानेर के निवासियों के लिए रविवार का दिन खुशखबरी लेकर आया। राज्य सरकार ने भरतपुर विकास प्राधिकरण और बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह घोषणा भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने और मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर की गई। इस फैसले से इन दोनों शहरों में आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी।

कैबिनेट बैठक में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय

30 नवंबर को आयोजित कैबिनेट बैठक में भरतपुर और बीकानेर को विकास प्राधिकरण घोषित करने का निर्णय लिया गया था। विकास प्राधिकरण बनने से दोनों शहरों में मास्टर प्लान, आधारभूत संरचना और योजनाओं को गति मिलेगी। प्राधिकरण को पहले से अधिक स्वायत्तता और बजट मिलने के कारण करोड़ों रुपए के नए विकास कार्यों को मंजूरी दी जाएगी।

बढ़ेगा विकास क्षेत्र का दायरा

बीकानेर विकास प्राधिकरण (Bikaner Development Authority) के अंतर्गत बीकानेर के चारों तरफ 30-30 किलोमीटर का क्षेत्र शामिल होगा। यह इलाका अब तेजी से विकसित होगा।

भरतपुर में नगर विकास न्यास (UIT) को भरतपुर विकास प्राधिकरण में बदला गया है। इससे भरतपुर शहर के साथ-साथ लगभग 30 गांव जैसे मडरपुर, अस्तावन, मेहंदी बाग, मलाह, रामपुरा, सेह, तरहियां, मुरवारा, अचलपुरा, गुंडवा, तुहिया, जघीना, अजान, बराखुर, गोपाल नगला, बरसो, घना जाटोली, बछामदी आदि भी विकास योजनाओं का हिस्सा बनेंगे।

कमेटियों का हुआ गठन

प्राधिकरण बनने के साथ ही एग्जीक्यूटिव कमेटी, ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड, लैंड एंड प्रॉपर्टी कमेटी, बिल्डिंग प्लान कमेटी, और प्रोजेक्ट वर्क कमेटी जैसी विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा। इससे संबंधित मामलों का निस्तारण अधिक तेजी और सुगमता से हो सकेगा।

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर होगा विकास

राज्य सरकार का यह कदम भरतपुर और बीकानेर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस निर्णय से न केवल आवासीय योजनाओं में तेजी आएगी, बल्कि इन शहरों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

पढ़ें ये खबरें