एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में गुना के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के पतलीमार गांव में एक पारिवारिक विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसमें सगे बुआ के बेटों ने मामा के बेटों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की कुल्हाड़ी और सब्बल से मारकर हत्या कर दी गई, जबकि बाकी परिजनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि 7 दिन पहले टपरी पर सो रहे मामा के लड़के से बार-बार झुक-झुक कर देखने को लेकर गाली-गलौज हुई थी। इसी विवाद ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया। कल रात अचानक बुआ के चार लड़के कुल्हाड़ी सबबल लेकर खेत पर बनी टपरी पर पहुंचे और बहा पर मौजूद मामा के लड़कों पर हमला कर दिया।
इसके बाद देर रात बुआ के चार लड़कों ने मामा के घर धावा बोल दिया। उनके पास कुल्हाड़ी और सब्बल जैसे हथियार थे। घर के लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और उन्होंने अचानक हमला शुरू कर दिया। इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले।
फायरिंग का वीडियो वायरलः प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुआ विवाद, मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को हमले का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक