‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ जैसे शो से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पॉपुलर कॉमेडी शो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर किया है और साथ ही कॉमेडियन के लिए अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. एक्टर का कहना है कि उनसे कभी भी कपिल शर्मा के शो में आने के लिए संपर्क नहीं किया गया और अगर उनसे संपर्क किया भी जाता तो उन्होंने मना कर दिया होता.

बता दें कि सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि उनकी समस्या क्या थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया. शायद अहंकार और शर्म के कारण. “मैं यह जानता हूं क्योंकि लोगों ने इसके बारे में विस्तार से बात की है.” मुकेश खन्ना ने कहा कि दरअसल उन्होंने कभी भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर न जाने का फैसला किया है. उनके सहयोगी गुफी पेंटल ने उन्हें बताया कि रामायण की स्टार-कास्ट शो में आने के लिए पूरी तरह तैयार है और माना जा रहा है कि महाभारत के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को पहले से ही पता था कि उनका शो अश्लील और डबल मीनिंग वाला है, लेकिन अगर उन्हें बुलाया भी जाता तो भी वह शो में नहीं जाएंगे. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

क्या कपिल ने राम को लेकर पूछा ऐसा सवाल?

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, ”लोग उनके शो पर हंसते हैं, लेकिन मुझे इसमें कोई शालीनता नजर नहीं आती.” मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा कि जब उन्होंने शो में अरुण गोविल वाले एपिसोड का प्रोमो देखा तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. अभिनेता ने कहा, “मैंने पूरा एपिसोड नहीं देखा और केवल प्रोमो देखा जिसमें अरुण गोविल दिखाई दिए थे. मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) उनसे पूछते हैं कि क्या वह नहा रहे हैं और भीड़ अचानक चिल्लाने लगती है कि देखो-देखो, राम ने भी वीआईपी अंडरवियर पहना है.

”मैं चिढ़ जाऊँगा”

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने आगे कहा, “यह सुनने के बाद अरुण गोविल वहां शांति से बैठे थे और हंस रहे थे. अगर मैं वहां होता तो चिढ़ जाता. आप उस आदमी से ऐसे सवाल पूछते हैं जिसका इतना सम्मान करते हैं, आप उससे इतना घटिया सवाल पूछते हैं. इसके अलावा मुकेश खन्ना ने एक और किस्सा बताया जब एक अवॉर्ड शो के दौरान कपिल शर्मा ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

“कपिल ने मुझे इग्नोर किया”

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, ”कपिल से मेरी पहली मुलाकात तब हुई थी जब वह एक अवॉर्ड फंक्शन में मेरे बगल में बैठे थे. मैंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता. वह शायद वहां शहर में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. भले ही हमने अपनी इंडस्ट्री में एक साथ काम नहीं किया है, फिर भी हम एक-दूसरे के स्वास्थ्य के बारे में पूछते हैं और सर आप कैसे हैं. ये एक तरीका है. कपिल 10 मिनट तक मेरे पास बैठे रहे, लेकिन उन्होंने हैलो तक नहीं कहा.’ ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें नमस्ते नहीं कहना चाहता, लेकिन उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है.”