हमीरपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने बोलरो को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में 1 किसान की मौत हो गई. वहीं 3 किसान घायल हुए हैं. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में ऐसा क्या हुआ कि अध्यक्ष सतीश महाना ने गुस्से में फेंक दिया हेडफोन, विधायक रागिनी सोनकर ने कहा-जब सरकार गूंगी हो तो…

बता दें कि पूरा मामला भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र के इंगोहटा गांव का है. जहां कुछ किसान सुबह बोलरो से अपने खेत पानी लगाने जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में गाड़ी रोककर बोरिंग मिस्त्री को गाड़ी में बिठाया. जैसे ही वे लोग निकले वैसे ही तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को टक्कर मार दी. इतना ही टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो 20 कुछ दूर तक घीसटते चली गई.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा की कार्यवाही अध्यक्ष ने की स्थगित, विपक्ष ने इन मुद्दों को लेकर जमकर काटा बवाल, जानिए CM योगी और बाकी के नेताओं ने क्या कहा?

वहीं घटना के बाद चारों घंटों तक गाड़ी में फंसे रहे. इस दौरान कई किसान अपने खेतों के लिए निकले तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बोलेरो चालक किसान को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक गंभीर घायल को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. 2 किसानों का उपचार कर घर भेज दिया गया है.