देहरादून। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम उत्तराखंड के बेटों के बाद अब बेटियों को भी मिलने लगा है। रविवार को बेंगलुरु में महिला प्रीमियर लीग के लिए हुए मिनी ऑक्शन में प्रदेश की तीन बेटियों को खरीदा गया, जबकि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एकता बिष्ट को रिटेन किया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को बेस प्राइज 10 लाख से 12 गुना अधिक कीमत देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
READ MORE: 38th National Games : सात साल बाद चुस्त दुरुस्त हुआ शुभंकर मौली, सीएम धामी ने किया नए LOGO का शुभारंभ
बता दें कि दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज और दाएं हाथ की लेग स्पिन गेंदबाज प्रेमा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। डीसी ने प्रेमा को अपने साथ जोड़ने के लिए रकम बढ़ाई, लेकिन आखिर में 1.20 करोड़ में आरसीबी ने प्रेमा को अपनी टीम से जोड़ लिया।
READ MORE: माफिया नदियों को अंधाधुंध… सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसान और अवैध खनन का उठाया मुद्दा, जानिए क्या कहा?
जो डब्ल्यूपीएल में सबसे महंगी चौथे नंबर की खिलाड़ी रहीं।वहीं देहरादून की नंदिनी कश्यप को दिल्ली कैपिटल्स और राघवी बिष्ट को आरसीबी ने 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। बेंगलुरु में रविवार को डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इसमें उत्तराखंड की छह महिला खिलाड़ियों के नाम शामिल थे। इसमें से अनकैप्ड खिलाड़ी प्रेमा रावत, राघवी बिष्ट और नंदिनी कश्यप को दो टीमों ने अपने साथ जोड़ा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें