लखनऊ. 2014 में भाजपा ने विकास का नारा गढ़ा था. जहां-जहां भाजपा की सरकार बनी वहां-वहां भाजपा ने विकास करने का दावा भाजपा ने किया. यूपी में भी योगी सरकार ने विकास को लेकर अपनी पीठ खूब थपथपाई. लेकिन भाजपा के विकास के दावों का जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है. अगर जमीनी हकीकत से जरा भी लेना-देना होता तो राजधानी के विकास नगर इलाके में बनी सड़क 20 फीट नहीं धंसती. ऐसे में साफ है कि निर्माणकार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में ऐसा क्या हुआ कि अध्यक्ष सतीश महाना ने गुस्से में फेंक दिया हेडफोन, विधायक रागिनी सोनकर ने कहा-जब सरकार गूंगी हो तो…

बता दें कि राजधानी में आए दिन सड़कों को धंसने और बदहाल तस्वीर सामने आती रहती है. एक बार फिर राजधानी लखनऊ में सड़क धंसी है. विकास नगर में सेक्टर-6 पीएनबी बैंक के सामने बनी सड़क में 20 फीट का गड्ढा हो गया है. जिसके चलते मार्ग बाधित हो गया है. जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. गनीमत ये रही कि इस घटना की जद में कोई नहीं आय़ा.

इसे भी पढे़ं- यूपी विधानसभा की कार्यवाही अध्यक्ष ने की स्थगित, विपक्ष ने इन मुद्दों को लेकर जमकर काटा बवाल, जानिए CM योगी और बाकी के नेताओं ने क्या कहा?

सड़क पर हुए गड्ढों के बाद भाजपा की डबल इंजन सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि विकास का खूब पाठ पढाया जाता है. दावा तो किया जाता है, लेकिन उसकी हकीकत गड्ढे ने खोल दी है. लोगों ने ये तक कहा कि भाजपा के विकास को विकास की जरूरत है.