हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सांवेर क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान से 15 लाख रुपए के मोबाइल और एलईडी चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
सांवेर थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी की घटना के बाद पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में नौशाद, सज्जाद, गब्बर उर्फ अब्दुल और सगीर नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी इंदौर के निवासी हैं। इनके पास से 92 मोबाइल और चार एलईडी बरामद की गई हैं।
ग्रामीण एसपी हितिका वत्सल ने बताया कि, इस चोरी की साजिश बनारस जेल में रची गई थी। बनारस के रहने वाले दो आरोपी इस्तियाक और टीपू ने जेल में इस गैंग को बनाने और चोरी की योजना बनाई थी। इस मामले में बनारस के दोनों आरोपी इस्तियाक और टीपू फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम बनारस भेजी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक