विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। आज 16 दिसंबर 2024 को सीहोर जिले में पार्वती काली सिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित लाभावित गांवों में “राम जल सेतु कलश यात्रा” का आयोजन किया गया। शाम के समय पार्वती नदी के घाटों पर दीपोत्सव एवं जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही 17 दिसंबर को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाना है।

किसान सम्मेलन का आयोजन

श्यामपुर में 17 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लाभांवित 110 गांवों से बाइक और वाहन रैली निकाली जाएगी। इस आयोजन की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी, सीहोर, और सीईओ जनपद पंचायत को सौंपी गई है। प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को दायित्व सौंपते हुए तैयारियां सुनिश्चित की हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने और सभा स्थल पर प्रदर्शनी के आयोजन की व्यवस्था जल संसाधन विभाग द्वारा की जाएगी।

‘अपना टाइम आएगा, कांग्रेस साथी निराश न हो’, पूर्व CM बोले- जिनको ज्ञान देने जाते थे, वह आजकल आपको ज्ञान दे रहे हैं

यह रहे आदेश

प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 18 दिसंबर को परियोजना से लाभांवित गांवों में जल आधारित संदेशों का दीवार लेखन, जिम्मेदारी सीईओ जनपद पंचायत सीहोर को दी गई है। 19 दिसंबर को दीप प्रज्ज्वलन और भजन संध्या का आयोजन लाभांवित गांवों और सार्वजनिक स्थलों पर होगा। वहीं 20 दिसंबर को किसान प्रशिक्षण और परियोजना पर परिचर्चा, जिसकी जिम्मेदारी कृषि विभाग के उप संचालक को दी गई है। इसके साथ ही 23 दिसंबर को नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें लाभांवित ग्रामों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता होगी। इसकी जिम्मेदारी सीईओ जनपद पंचायत सीहोर को सौंपी गई है। 24 दिसंबर को लाभांवित गांवों के विद्यालयों में जल पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता और परियोजना पर परिचर्चा होगी। जिसकी जिम्मेदारी बीईओ और बीआरसी सीहोर को दी गई है। 25 दिसंबर को महाविद्यालयों में ‘जल पर केंद्रित युवा संवाद’ और परियोजना पर परिचर्चा, इस कार्य की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग के प्राचार्य को दी गई है।

सड़क हादसे में एक मौत, एक घायलः कार और डंपर में हुई सीधी भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे, पुलिस जांच में जुटी

इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सीहोर, 17 दिसंबर 2024 को आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में अतिथिगण तथा किसान सम्मेलन में आए समस्त प्रतिभागियों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करेंगे। इसमें साथ ही सभा स्थल पर आमजन के अवलोकन के लिए प्रदर्शनी का आयोजन जल संसाधन विभाग को दायित्व सौंपा गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m