चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दो नवजात बच्चों के भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दरअसल सफाईकर्मियों को एक बोरी में कुछ संदिग्ध दिखाई दी, इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने जब बोरी को खोलकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर दो नवजात बच्चों के भ्रूण थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते आरक्षक को रंगे हाथों दबोचा, इस मामले में ले रहा था घूस 

दरअसल इंदौर में नवजात बच्चों के भ्रूण मिलने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे पहले भी कई स्थानों पर इस तरह के भ्रूण मिल चुके हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित गड़बड़ी पुल से सामने आया है। जहां एक बोरे में दो नवजात बच्चों के भ्रूण राजेंद्र नगर पुलिस ने बरामद किए हैं।वहीं पूरे मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि आसपास के अस्पतालों की छानबीन की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रोड पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि इन नवजात बच्चों के भ्रूण कौन फेंक कर गया है, इसकी जांच की जा सकेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m