साल 2024 का आखिरी तीन माह बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास रही है. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी फिल्में रिलीज हुईं हैं. इनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप रहीं. 2024 के आखिरी तीन महीनों में ‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa 3), ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) जैसी फिल्मों ने कमाई के मामले में खूब धमाल किया है. वहीं, अब साल के आखिरी महीने के आखिरी हफ्ते में एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
85 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इस फिल्म को फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के डायरेक्टर अटली कुमार (Atlee Kumar) ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के डायरेक्टर भी साउथ इंडस्ट्री से हैं. इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ (Theri) से ली गई है. इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ साउथ हीरोइन कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) को भी कास्ट किया गया है. साथ ही फिल्म में ‘वामिका गब्बी’ भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
क्या होगी बेबी जॉन की कहानी
बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर ‘बेबी जॉन’ (Baby John) की कहानी साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘थेरी’ (Theri) से ली गई है. फिल्म का हिंदी डब संस्करण यूट्यूब पर भी मुफ्त में उपलब्ध है. यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी. फिल्म की कहानी ‘जोसेफ कुरुविला’ (थलपति विजय) नाम के एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. जिनकी बेटियों को स्थानीय नेता और अपराधी प्रताड़ित करते हैं. एक पुलिस अधिकारी बदला लेने के लिए अहिंसक बन जाता है. यह फिल्म एक दमदार एक्शन थ्रिलर बनकर उभरी. फिल्म ‘थेरी’ (Theri) को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का निर्देशन युवा निर्देशक अटली कुमार (Atlee Kumar) ने किया था. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
वहीं, अटली कुमार (Atlee Kumar) अब ‘कैलिस’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) के हिंदी रूपांतरण का निर्माण कर रहे हैं. कैलिस इससे पहले ‘की’ नाम से फिल्म बना चुके हैं. हालांकि ये फिल्म कोई बड़ी हिट नहीं रही. ‘बेबी जॉन’ (Baby John) को साल के आखिरी महीने के आखिरी हफ्ते यानी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक