हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने कांग्रेस नेता को हिरासत में लिया है। यह पूरा मामला सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री को अवैध क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई 12 दिसंबर 2024 को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में की गई। जहां ED ने 5 स्थानों पर छापेमारी की थी। मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस की ओर दर्ज की गई FIR के आधार पर ED ने जांच शुरू की। इस मामले में आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर अवैध सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था।
ये भी पढ़ें: ‘अपना टाइम आएगा, कांग्रेस साथी निराश न हो’, पूर्व CM बोले- जिनको ज्ञान देने जाते थे, वह आजकल आपको ज्ञान दे रहे हैं
जांच में सामने आया कि पीयूष चोपड़ा और उसकी टीम LONDONEXCH9.COM नामक वेबसाइट के जरिए सट्टा लगाते थे। इन सट्टेबाजी लेन-देन को “हॉस्ट” नामक सॉफ्टवेयर से ट्रैक किया जाता था। हवाला नेटवर्क के जरिए धन का लेन-देन कर अपराध की आय (Proceeds of Crime) अर्जित की गई। ईडी ने छापेमारी के दौरान 31 लाख रुपए की बेहिसाब नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 8 करोड़ रुपए की संपत्तियों को फ्रीज किया है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री का इस सट्टेबाजी रैकेट में सीधा संबंध सामने आया है। आरोप है कि वह इस नेटवर्क के संचालन में मददगार थे और हवाला लेन-देन में शामिल थे। गोलू अग्निहोत्री के खास साथी विपुल को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी रकम बरामद की है। अब ED पूरे मामले में कांग्रेस नेता से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक