ZIM vs AFG Test Series, Afghanistan squad: जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. राशिद खान की वापसी हुई है, जबकि 7 नए चेहरों को मौका दिया गया है. इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर 2024 से बुलावायो में खेला जाएगा.
ZIM vs AFG Test Series, Afghanistan squad: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी करेंगे, जबकि रहमत शाह उप-कप्तान होंगे. इस बार टीम में स्टार स्पिनर राशिद खान की 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. राशिद ने आखिरी टेस्ट मैच 2021 में खेला था और अब तक कुल 5 टेस्ट मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं. उनकी वापसी से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. गौर करने वाली बात ये है कि टीम ने एक साथ टेस्ट में 7 अनकैप्ड को मौका दिया है.
7 नए खिलाड़ियों को मिला मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए अफगान टीम में 7 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं कर सके हैं. इन खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है.
- इस्मत आलम (ऑलराउंडर)
- जहीर शहजाद (स्पिनर)
- बशीर अहमद अफगान (तेज गेंदबाज)
- अजमतुल्लाह उमरजई
- फरीद अहमद मलिक
- रियाज हसन
- सेदिकुल्लाह अटल
पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने इस्मत आलम, जहीर शहजाद और बशीर अहमद ने अफगान के घरेलू टूर्नामेंट ‘अहमद शाह अब्दाली’ में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से इन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला.
अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता ने क्या कहा?
अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने कहा कि, ‘राशिद खान की वापसी से टीम को टेस्ट फॉर्मेट में मजबूती मिलेगी. नए खिलाड़ियों को मौका देना हमारी दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है. ये सभी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर यहां तक पहुंचे हैं.’
मैच का शेड्यूल
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दोनों टेस्ट मैच बुलावायो में खेले जाएंगे.
पहला टेस्ट: 26 दिसंबर 2024 से
दूसरा टेस्ट: 2 जनवरी 2025 से
अफगानिस्तानी टीम इस तरह है
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), इकराम अलीखाइल (विकेटकीपर), अफसर जजई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें