संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. लेकिन हर बार की तरह अडानी और सोरोस के मुद्दे को लेकर सदन गरमाया हुआ है. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही भी बाधित हो रही है. ऐसे में सपा सांसद डिंपल यादव ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा है कि हम चाहते हैं कि सदन ठीक से चले. इस मामले पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सुर्खियों में है. डिंपल यादव की नाराजगी पर अखिलेश गोलमोल जवाब देते नजर आए. वे इस मुद्दे को घूमाते हुए संभल ले गए.

इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा सरकार सदन नहीं चलाना चाहती…’, शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान, बोले- अगर सदन नहीं चलेगा तो हम मुद्दे कैसे उठाएंगे ?

अखिलेश ने डिंपल के बयान का समर्थन भी किया और बात को घूमाते भी दिखे. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि डिंपल ने जो कहा कि वो एकदम ठीक कहा. इसलिए भी क्योंकि सदन में ही तो बहस होगी इन मुद्दों पर भी, सदन चलता और सरकार को भी ये बहस स्वीकार करनी चाहिए थी. अगर सरकार से सब ये मांग कर रहे थे कि इन मुद्दों पर बहस होनी चाहिए. हमारे लिए प्राथमिकता पर संभल था, कोई कल्पना कर सकता है कि आज की परिस्थितियों में कि आप सर्वे के बहाने इतना माहौल खराब कर दें .ये दंगा नहीं था?

सरकार और अधिकारियों की वजह से हुई मौतें- अखिलेश

इस बीच अखिलेश यादव ने प्रशासन पर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि संभल में सबकुछ अधिकारियों का किया धरा है. अधिकारी और सरकार की वजह से वहां पर जानें गई हैं.