‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) से हाल ही में भाजपा नेता तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) का सफर खत्म हो गया है. घर से बेघर होने के लिए तजिंदर बग्गा के साथ विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे और एडिन रोज भी नॉमिनेट हुए थे, लेकिन वोटों की कमी के कारण बग्गा को घर से बेघर कर दिया गया है. उन्होंने शो में कुल 10 हफ्ते बिताया है. वहीं, अब शो के बाहर आते ही तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) ने शो में अपने सफर के लिए भगवान समेत फैंस का शुक्रियाअदा किया है.
तजिंदर बग्गा ने शेयर की फोटो
बता दें कि शो से बाहर आने के बाद तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) ने हनुमान मंदिर से अपनी एक फोटो शेयर किया और शो में अपने सफर पर एक नजर डालते हुए कैप्शन में लिखा, ’70 दिन पहले मैंने यहां माथा टेककर अपनी यात्रा शुरू की थी. जैसे ही मैं दिल्ली वापस आया, मैंने यहां आकर दर्शन किए.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘घर के अंदर हम (मैं, श्रुतिका, ईशा, चूम, शिल्पा जी) दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र से करते थे जिससे हमे रोज एक अलग शक्ति मिलती थी.’ Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
फैंस का भी जताया आभार
तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) ने शो के लिए खुद को वोट देने वाले अपने फैंस का भी आभार जताते हुए कैप्शन में आगे जोड़ा, ‘आप सबके प्यार ने 10 सप्ताह तक बिग बॉस के घर में मुझे रखा, सबका बहुत बहुत आभार और धन्यवाद. जय बजरंग बली, जय महाकाल.’ बग्गा के एलिमिनेशन के बाद शो में अब केवल 14 प्रतियोगी ही बच गए हैं. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
कब होगा ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले?
तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) के एलिमिनेशन के बाद अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन दुखी दिखे क्योंकि राजनीतिक नेता को अक्सर घर के अंदर इन चार प्रतियोगियों के साथ ही देखा जाता था. शो को अब 10 हफ्ते पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद घर में अब 14 लोग बचे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले 19 जनवरी को किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक