Attack on police team in Kishanganj: बिहार के किशनगंज में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. यहां बीते रविवार को अपहरण हुई नाबालिग लड़की को छुड़ाने गई डायल 112 की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. पूरा मामला जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र का है. हमले में एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

युवक ने फोन कर पुलिस को दी थी सूचना

दरअसल क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस अधिकारी को फोन कर बताया कि, उसकी नाबालिग बहन का अपहरण कर लिया गया है. उनकी बहन अपहरकर्ता युवक के घर पर है. सूचना मिलते ही एएसआई, कांस्टेबल संजय कुमार और चौकीदार श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे. उसके बाद उस घर पर लड़की के बारे में पुलिस ने पूछा तो घर के सभी सदस्य गाली-गलौज करने लगे. पुलिस द्वारा गाली-गलौज करने से मना करने पर अपहरणकर्ता के परिजन घर से लाठी-डंडा लेकर चोर-चोर हल्ला करते हुए पुलिस टीम को घेर कर उनपर हमला बोल दिया.

ASI समेत दो पुलिसकर्मी घायल

इस हमले के बाद एएसआई हारुन अली नीचे गिर गए और सिपाही संजय कुमार भी जख्मी हो गए. इसी दौरान अपहरणकर्ता के परिजन नाबालिग लड़की को अपने घर से भगा दिए और हो हल्ला होने पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों ने बीच-बचाव से डायल 112 टीम को किसी तरह बचाया.

दो महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बहादुरगंज और टेढ़ागाछ गश्ती टीम उस गांव में पहुंची. पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले घर के सभी सदस्य मौके से फरार हो गए. मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. साथ ही पुलिस ने हमला करने वाले दो महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में फंदे से लटककर PG की छात्रा ने खुदकुशी, पुलिस को कमरे से मिला सुसाइड नोट