आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां साइकिल और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार जीजा-साले घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि यह पूरी घटना टांडा-बांदा हाइवे पर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरा जगदीशपुर की है. जहां बीती देर रात बौरा जगदीशपुर के रहने वाले 19 वर्षीय रोहित और 16 वर्षीय मोहित साइकिल से हालापुर तिवारीपुर गांव में दोस्त की बहन की शादी समारोह में शामिल होने थे.

इसे भी पढ़ें- दबंगों की दबंगई तो देखिए… महिला दुकानदार को निर्वस्त्र कर पीटा, जानिए क्या है मारपीट की वजह

जब दोनों भाई घर लौट रहे तो उनकी साइकिल को एक बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार दोनों भाई और बाइक पर सवार साला-जीजा घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को बिरसिंहपुर 10 सैय्या अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- साहब!’ PORN देखकर…’, नई नवेली दुल्हन ने पुलिस को बताई पति की करतूत, बनाता था गंदे VIDEO, मना करने पर करता है…

जहां डॉक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया. जबकि रोहित को डॉक्टरों ने प्रथामिक इलाज देकर छुट्टी दे दिया. इधर, साला-जीजा को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहित के पिता सिकंदर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. वहीं अब इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.