सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सरकारी वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर ने सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि शनिवार को मैनेजर आरडी शर्मा ने सल्फास की गोलियां खा ली थी। जिसके बाद उन्हें उज्जैन अस्पताल रेफर किया गया, यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिसमें उन्होंने भाजपा से जुड़े दो वेयरहाउस संचालकों पर प्रताड़ना का आरोप लगया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्वालियर के रहने वाले थे मृतक 

जानकारी के मुताबिक मृतक आरडी शर्मा ग्वालियर के रहने वाले थे। आलोट में वह किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। शनिवार को उन्होंने सल्फास की गोलियां खा ली। जिसके बाद करीबी उन्हें उज्जैन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

READ MORE: Unsolved Murder Mystery: सिर कटी लाश की अबतक नहीं हुई शिनाख्त, साक्ष्य के सहारे अब पुलिस

सुसाइड नोट जानें क्या लिखा ?

पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें मनोज काला और राजेश परमार के नाम का जिक्र है। बताया कि दोनों वेयरहाउस संचालकों ने गोदाम का स्टॉक गायब कर दिया था। वह मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। दोनों वेयर हाउस संचालक बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे हैं। ग्वालियर से आए परिजनों ने आलोट थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m