Atul Subhash Suicide Case: समस्तीपुर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में 9 दिसंबर को आत्महत्या कर लिया था. उनके सुसाइड केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मामले में पुलिस ने मृतक अतुल की पत्नी और उसके साले-सास को गिरफ्तार किया है. वहीं, अतुल के पिता ने पीएम मोदी समेत अन्य से उन्हें उनके पोते को दिलाने की गुहार लगाई है.

अतुल के पिता ने लगाई ये गुहार

बता दें कि आज सोमवार (16 दिसंबर) को समस्तीपुर में IANS से बात करते हुए कहा कि, “हमारा पूरा परिवार इस स्थिति के कारण परेशान है. तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से मेरी पत्नी की चिंता बढ़ती जा रही है. उन्होंने हमारे बेटे को एटीएम मशीन बना दिया था. हम जानकारी मांग रहे हैं कि मेरा पोता कहां है.”

सुभाष के पिता ने कहा कि, “उसके पास (निकिता) रहकर हमारा पोता भी अपराधिक प्रवृत्ती का हो जाएगा. क्योंकी उसकी मां बहुत ही अपराधिक प्रवृत्ती की है.” उन्होंने कहा कि, “वो (अतुल की पत्नी) आगे चलकर हमलोगों पर भी कोई हमला करवा दे तो कोई हर्ज की बात है. पीएम मोदी, सीएम योगी और सीएम नीतीश से ये गुहार है कि हमें हमारा पोता दिला दिया जाए, जो उसके कब्जे में हैं.”

मौत से पहले बनाया था 90 मिनट का वीडियो

गौरतलब है कि सुसाइड करने से पहले अतुल सुभाष ने एक 90 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुरालवालों पर झूठे मामले दर्ज कराने और लगातार मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था. मामले में पुलिस ने अतुल की पत्नी, पत्नी के भाई और उसकी सांस को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- चोर-चोर हल्ला कर पुलिस को ही पीट दिया… बिहार के किशनगंज में अपहरण हुई लड़की को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला