Rajasthan News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य आशीष बिश्नोई ने होटल और बजरी कारोबारी लोकेंद्र सिंह को फोन कर धमकाते हुए 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. यह धमकी भरा कॉल United Kingdom के नंबर से किया गया.
गैंगस्टर के गुर्गे ने लोकेंद्र सिंह से कहा कि अगर वह अपने परिवार की सलामती चाहते हैं, तो तुरंत 5 करोड़ रुपये का इंतजाम करें. इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपने पुराने पार्टनरों विकास, भरत और लखविंदर से माफी मांगने की धमकी दी.
चित्रकूट में रहने वाले लोकेंद्र सिंह बजरी का कारोबार और होटल व्यवसाय करते हैं. उन्होंने 14 दिसंबर को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उनकी शिकायत के अनुसार, कुछ समय पहले उनके तीन पार्टनर के साथ व्यापारिक विवाद हुआ था. इन पार्टनरों ने उनके खिलाफ श्याम नगर थाने में केस दर्ज करवा रखा है.
13 दिसंबर की रात को 2:24 बजे उनके फोन पर Internet Call आई. कॉल करने वाले ने खुद को Lawrence Bishnoi Gang से आशीष बिश्नोई बताया. उसने कहा कि लोकेंद्र ने उनके परिचित (विकास, भरत और लखविंदर) को नुकसान पहुंचाया है, जिसकी भरपाई 5 करोड़ रुपये देकर करनी होगी. इसके अलावा, धमकी दी गई कि अगर वह और उसका परिवार सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो तीनों से माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करें.
बार-बार धमकी भरी कॉल्स
रात 2:24 से 3:00 बजे के बीच लोकेंद्र सिंह के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से 15 बार कॉल आई. सभी कॉल्स International Numbers से की गईं. इससे लोकेंद्र और उनका परिवार दहशत में है.
पुलिस जांच जारी
लोकेंद्र सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने Cyber Crime थाने में मामला दर्ज किया. तकनीकी आधार पर कॉल्स की जांच की जा रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही, लोकेंद्र के पूर्व पार्टनरों के साथ चल रहे विवाद की भी जांच की जा रही है.
राजस्थान में बढ़ता गैंग का आतंक
राजस्थान में Lawrence Bishnoi Gang और Rohit Godara Gang पहले भी कई कारोबारियों को धमकी देकर फिरौती मांग चुके हैं. गैंग के सदस्यों ने उद्यमियों को डराने और धमकाने के लिए Social Media का भी उपयोग किया है. फिलहाल, साइबर पुलिस की तकनीकी टीम मामले को सुलझाने में लगी हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में अपराधियों को पकड़कर लोकेंद्र और उनके परिवार को राहत दी जाएगी.
पढ़ें ये खबरें
- PP Madhavan passed away: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन का निधन, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
- Amit Shah in Bastar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महुआ के पेड़ के नीचे लगाई चौपाल, ग्रामीणों से खुलकर की चर्चा, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने किया प्रेरित
- Mahakumbh 2025 : अखाड़ों के बिना अधूरा है कुंभ, जगद्गुरु आदि शंकराचार्य ने क्यों की थी अखाड़ों की स्थापना, जानें क्या है रहस्य और इनकी परंपराएं
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत, राइस मिलर्स ने खत्म की हड़ताल, रिहायशी इलाके में पहुंची मादा बाघ का किया गया रेस्क्यू, जमीन की रजिस्ट्री में पेड़ का नहीं होगा मूल्यांकन, जिंदा चूजा निगलने से युवक की मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शीतकालीन सत्र के पहले दिन गूंजा खाद का मुद्दा, पुलिस बैंड पार्टी को CM डॉ. मोहन की बड़ी सौगात, ED ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें