शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक जज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे सुबह बैडमिंटन खेलने गए थे। इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जज की सीने में दर्द उठा और वे नीचे गिर पड़े। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जज को मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को छिंदवाड़ा के विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे रोजाना की तरह सुबह सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेलने गए थे। बैडमिंटन खेलते खेलते अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वे जमीन पर गश खाकर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सीपीआर के साथ-साथ अन्य आकस्मिक उपचार भी दिया, लेकिन उनकी सांसे वापस लाने में नाकाम रहे। काफी प्रयासों के बाद भी जब कोई सफलता नहीं मिली तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: पुलिस बैंड पार्टी को बड़ी सौगात: हर जवान को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, सीएम डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान
मोहित दीवान फरवरी 2024 में छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश पदस्थ हुए थे। वे 2016 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में चयनित हुए थे। इसके पहले वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे उनके पुत्र के रायपुर से आने के बाद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: BREAKING: ED ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में कुछ दिनों से लगातार शीतलहर चल रही है, जिसके कारण उत्तर भारत में बर्फबारी को बताया जा रहा है। आज सुबह भी शहर का तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया था। ऐसी सर्दी में डॉक्टरो का कहना है कि ठंड में बाहर निकलने से व्यक्ति को परहेज करना चाहिए और एक्सरसाइज या खेलकूद करने से पहले वार्मअप करना जरूरी है। ऐसे में कम उम्र के लोगों को भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है और उसके कोई लक्षण भी दिखाई नहीं देते हैं की कम उम्र में व्यक्ति को अटैक आने पर बचने की संभावना भी कम हो जाती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक