Tejashwi Yadav on CM Nitish: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में सियासी बयानबाजी अब तेज हो चुकी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सोमवार (16 दिसंबर) को सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है, जिसका वीडियो राजद ने एक्स पर शेयर किया है.

‘सीएम नीतीश के पास नहीं कोई विजन’

राजद द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तेजस्वी यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार के पास कोई विज़न नहीं, कोई रोडमैप व ब्लूप्रिंट नहीं, कोई 𝐎𝐮𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐨𝐱 सोच नहीं है. ये नकलची लोग है. हमारी हर योजना, घोषणा एवं विज़न की कॉपी कर लेते है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, पहले ये हमारी घोषणाओं का मजाक उड़ाते हैं, हमारी आलोचना करते हैं, उन्हें असंभव बताते हैं और आख़िर में बेशर्मी से हमारी ही योजनाओं की नक़ल करते हैं. हम विपक्ष में रह कर इनको इतना सीखा पा रहे हैं. अभी तो हम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता पर भी अध्ययन कर रहे हैं.

कई बड़े ऐलान कर रहे हैं तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, बिहार को अब नई दृष्टि की ज़रूरत है. टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा. बता दें कि कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले तेजस्वी लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर है. साथ ही इस दौरान वे एक के बाद एक करके कई बड़े ऐलान भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Atul Subhash Suicide Case: ‘उसने मेरे बेटे को बनाया ATM मशीन’, अतुल सुभाष के पिता ने पीएम मोदी से लगाई ये गुहार