अनूप मिश्रा, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में 10 दिनों से लापता15 वर्षीय किशोर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। खेत में काम करने के दौरान ट्रैक्टर से घायल होने के बाद किशोर को जिंदा हालत में रोटावेटर से काटकर उसके शरीर के टुकड़े किए गए थे। इसके बाद अंगों को खेत में दफना दिया गया, जबकि जूते और कपड़ों को तालाब में फेंक दिया गया था। पुलिस ने किशोर के शरीर के 17 टुकड़े बरामद कर उसे जांच के लिए रखा है। साथ ही ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
जिले के रिसिया थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला गायत्री नगर निवासी विक्रम (15) पुत्र मुनीजर मोहल्ला निवासी संजय वर्मा के यहां काम करता था। खेत जुताई से लेकर अन्य काम में सहयोग करता था। 6 दिसंबर को विक्रम अपने मालिक संजय वर्मा और लवकुश पाल के साथ मझौवा मुजेहना गांव में खेत की जुताई के लिए गया था, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था।
READ MORE: काल बनकर दौड़ी बाइकः साइकिल सवार युवकों को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले 1 की मौत
एसपी ने किया वारदात का खुलासा
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा विक्रम हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर मालिक संजय वर्मा ने घायल किशोर का इलाज करने के बजाय ट्रैक्टर से रौंदना जारी रखा, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये। इतना ही नहीं ट्रैक्टर मालिक की कारगुजारी यहीं नहीं थमीं, हार्वेस्टर मशीन में फंसे हुये शव के टुकड़ों के साथ दूसरे खेत की जुताई जारी रखी। इसके बाद शव के बचे हुये टुकड़ों को तालाब में ले जाकर फेंक दिया।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में गांव के ही रहने वाले दो आरोपियों पुलिस ने दो आरोपियों संजय वर्मा और उसके साथी लवकुश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष बयान में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक