प्रमोद कुमार, कैमूर. बिहार के कैमूर में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. उत्पाद विभाग ने आज सोमवार (16 दिसंबर) को भभुआ चैनपुर पथ पर वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ा. ट्रक में नारंगी के बीच छुपाकर बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है.

ट्रक चालक गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो राजस्थान का रहने वाला है. उसने दिल्ली से शराब लेकर आने की बात स्वीकार की है. माना जा रहा है कि नए साल पर खपाने के लिए शराब लाई जा रही थी. फिलहाल इसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

3,589 लीटर शराब बरामद

उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, गिरफ्तार चालक राजस्थान के पीपलू थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़िया गांव निवासी स्वर्गीय बद्री लाल के पुत्र शंकर लाल बताया जाता है. गुप्त सूचना के आधार पर सुअरा नदी से उसका पीछा किया गया. वहीं, उत्पाद थाना के पास ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो संतरे में छुपाकर 3,589 लीटर शराब को ले जा रहा था.

गिरफ्तार चालक ने कही ये बात

पूछताछ में उसने बताया कि, दिल्ली से लेकर बंगाल के लिए जा रहे थे. अभी इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और आगे का कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी है, उसके बाद भी शराब तस्कर अपने कारोबार में जुटे है.

राजस्थान से संतरे के अंदर छिया कर शराब बंगाल जा रही थी तभी कैमूर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को खदेड़ कर भभुआ कोर्ट के पास पकड़ा, जिसमे संतरे के अंदर भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता की ओर ले जाता है मंदिर का रास्ता’, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर दिया विवादित बयान