मुंबई. 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ के लिए तैयार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय के कुछ सीन्स पर चली कैंची. खबर है कि फिल्म के सेंसरबोर्ड में पहुंचने के बाद फिल्म से सीबीएफसी की गाइड लाइन्स के हिसाब से कुछ सीन्स को से हटाया गया और कुछ-कुछ बदलाव भी किए गए. ये दोनों हर जगह हर शो में जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर में रणवीर और आलिया की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आई. लेकिन खबरों की माने तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के 13 सेकंड के किसिंग सीन पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चला दी है.
खबरों के मुताबिक सिर्फ इतना ही नही बल्कि इस सीन के क्लोज़ शोर्ट को वाइडर शोर्ट में भी बदल दिया गया है. यानि की अब ऑडियंस को इन दोनों का लव सीन दूर से देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के ब्रांड पार्टनर में से रॉयल स्टेग का नाम भी हटा दिया गया है. सिर्फ इतना ही नही फिल्म में बोले गए अभद्र शब्दों और भाषा को भी बीप के साथ दिखाया जाएगा. कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड नही चाहता कि जब यह फिल्म टेलिविज़न पर आए तो लोग किसी भी तरह भ्रमित ना हो.