BPSC TRE-3 Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. दूसरे फेज में कक्षा नौवीं और दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया है. आयोग ने कुल 15251 पदों पर रिजल्ट जारी किया है. बीपीएससी के अनुसार, अंग्रेजी में 2961, हिन्दी में 2082, उर्दू में 807, बांग्ला में 30, संस्कृत में 968, पर्शियन में 14, अरबी में 14 विज्ञान में 3423, गणित में 2408, सामाजिक विज्ञान 2015, डांस 34, शारीरिक शिक्षा में 50, ललित कला में 38, मैथिली में 50, संगीत में 357 पदों पर रिजल्ट जारी किया है.

जल्द जारी होंगे 11वीं और 12वीं के परिणाम

टीजीटी शिक्षक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट WWW.BPC.NIC.IN पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. नए रोस्टर के अनुसार, शिक्षा विभाग में नौवीं और दसवीं कक्षा में 19415 पदों पर वैंकेसी दी गई है. बाकी बचे रिजल्ट बाद में जारी होंगे. आयोग का कहना है कि जल्द ही 11वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.

नवंबर में जारी हुआ था क्लास 1 टू 8 का रिजल्ट

आपको बता दें कि इससे पहले 15 नवंबर को TRE-3 में क्लास 1 से 8 तक का रिजल्ट जारी हुआ था, जिसमें 38,900 अभ्यर्थी सफल हुए थे. क्लास 1 टू 5 में 21,911 और 6 टू 8 में 16,989 अभ्यर्थी पास हुए हैं. क्लास 6 से 8 में 06 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें गणित और विज्ञान में 5560, सोशल साइंस में 3789, हिंदी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

नए रोस्टर के तहत जारी हुआ रिजल्ट

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 65% आरक्षण के आधार पर जारी हुआ था. लेकिन, हाईकोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया. इसके बाद मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. हालांकि राज्य सरकार ने फिर से 50% रिजर्वेशन के अनुसार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- EOU के रडार पर बिहार के 3 बड़े कोचिंग संस्थान, 545 से अधिक लोग गिरफ्तार, नीट पेपर लीक के सरगना संजीव मुखिया की जब्त होगी संपत्ती