कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. पिछले 24 घंटे में कई बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. रविवार रात में पुलिस ने चार गोतस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार जिले के रसूलपुर सेवईं नाले के पास देर रात पूर्वांचल के कई जिलों में गोहत्या और तस्करी के पर्याय बने बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने चार अंतर जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की सुरक्षात्मक जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग जाने से वह घायल हो गया. जिसे पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेज दिया गया है. ये सफलता खुटहन और सरपतहा थाना पुलिस के साहस के बल पर मिली है. आरोपितों का चालान न्यायालय भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि खुटहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह चैराहे पर गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें आरटी सेट और मोबाइल पर सूचना मिली कि सरपतहा क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर बाजार से एक पिकअप वाहन गोवंशीय लेकर खुटहन की तरफ जा रहे हैं. जिस पर गो तस्कर भी सवार हैं.

इसे भी पढ़ें : बेटे के लिए देखने जा रहे थे बहू: कार ने पीछे मारी टक्कर, हुआ ये हाल… भागने की कोशिश में वाहन भी पलटा

पिकअप का पीछा थाना अध्यक्ष सरपतहा कर रहे थे. यह जानकारी मिलते ही सामने से खुटहन पुलिस ने उक्त नाले के पास घेराबंदी कर दी. सामने पुलिस का वाहन खड़ा देख तस्करों ने अपने पिकअप को गांव के कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया. दोनों थाने की पुलिस भी उसी तरफ मुड़ गई. थोड़ी दूर जाकर पिकअप का पहिया गड्ढे में फंस गया. तभी एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. गोली थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बायें पैर में गोली लग गई. वह घायल होकर गिर गया.

पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर चारों तस्करों को हिरासत में ले लिया. उनके पास से एक तमंचा, दो खोखा, एक मिस कारतूस, पिकअप वाहन और उस पर लदे दो गोवंशीय समेत 1300 रुपये नकदी बरामद हुआ. वहीं गोली लगने से घायल गोतस्कर राहुल यादव निवासी तालबेला थाना चोलापुर वाराणसी को उपचार के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा आजाद यादव निवासी मझगवां कला जलालपुर, उस्मान निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय और इसी गांव के अरमान को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है.