Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि राज्य के कई जिलों में घने कोहरे की समस्या बनी हुई है. इसके साथ ही बीते दिन बिहार में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, ऐसे में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की खबर लोगों को ठंड से थोड़ी राहत दिलाएगी.

बर्फबारी का असर

बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी के कारण बिहार में ठंड का असर बढ़ गया था, लेकिन अब बर्फबारी रुक गई है. पछुआ हवाएं चलने के बावजूद, ठंडी हवाओं का प्रवाह कम है. दिन में धूप खिलने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होती है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों के अनुसार जमुई में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था, जबकि फारबिसगंज और खगड़िया में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था. पटना में भी तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया.

तापमान में इजाफा

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह जमुई में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जबकि पटना में यह 10.2 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि सोमवार को तापमान में हल्की वृद्धि हुई और रोहतास के डेहरी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में भी तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 1-2 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव हो सकता है. दिन में धूप खिलने से तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी. उत्तर पश्चिम भारत में चल रही तेज हवा की धारा के कारण राज्य के सभी जिलों में दिन में धूप खिलने की संभावना है. अगले 3-4 दिनों तक कुहासे की स्थिति बनी रह सकती है, लेकिन शीतलहर वाली ठंड का असर नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: खेत छोड़ आंगन में करता था खेती, लेने वालों की लगी रहती थी लाइन