Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं। शपथ लेने से पहले ट्रंप को जोर का झटका लगा है। कोर्ट ने राष्ट्रपति के तौर माफी देने से इंकार करते हुए हश मनी केस (Hush Money Case) में सजा बरकरार रखा है। न्यूयॉर्क के एक न्यायाधीश ने कहा कि हश मनी मामले में उन्हें राष्ट्रपति बनने के बाद भी कोई राहत नहीं मिलेगी और उनकी मई की सजा बरकरार रहेगी।

Jamia Millia Islamia Video: CAA विरोधी प्रदर्शन की बरसी पर जामिया यूनिवर्सिटी में फिर धार्मिक उन्माद, तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा… और RSS मुर्दाबाद के लगे नारे

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायाधीश जुआन मर्चेन ने अपने फैसले में कहा कि राष्ट्रपतियों को आधिकारिक कामों के लिए व्यापक प्रतिरक्षा देने का सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय लागू नहीं होता क्योंकि मुकदमे में गवाही “पूरी तरह से अनाधिकारिक आचरण से संबंधित थी। इसके लिए कोई प्रतिरक्षा संरक्षण का अधिकार नहीं था.” न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी यही जानकारी दी है।

बर्थडे पार्टी, शराब और गैंगरेपः Birthday Party में नाबालिग को होटल ले गए 5 दोस्त, शराब पिलाने के बाद मदहोश हो गई तो बारी-बारी से किया Gang Rape

सोमवार के फैसले से यह संभावना बढ़ गई है कि ट्रम्प, जूरी के फैसले के खिलाफ अपील लंबित रहने तक, एक गंभीर अपराध के साथ व्हाइट हाउस में जाने वाले पहले राष्ट्रपति बन सकते हैं। ट्रम्प लंबे समय से अपने खिलाफ शुरू की गई आपराधिक प्रक्रिया का विरोध करते रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे और फिर 2016 के चुनाव में अपनी संभावनाओं को बढ़ाने की कोशिश में भुगतान को छुपा लिया था।

शर्मनाक: राज्यसभा सांसद इलैयाराजा को मंदिर में जाने से रोका, दलित होने के कारण पुजारी ने गर्भगृह में घुसने नहीं दिया, अंतरराष्ट्रीय संगीतकार भी हैं C Ilaiyaraja

जानिए क्या हश मनी केस

एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) के साथ डोनाल्ड ट्रंप का संबंध 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में रहा था। वहीं स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थीं।. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें गुपचुप तरीके से पैसे दिए थे। इसके बाद ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है।

Tapasya: राहुल गांधी ने ‘तपस्या’ का ऐसा मतलब समझाया कि हो गई जग हंसाई, संसद में जमकर लगे ठहाके, सोशल मीडिया पर मीम्स की आ गई बाढ़, Watch Video

ट्रंप ने जज पर लगाया था आरोप

बता दें कि 77 साल के ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हें अपराधी घोषित किया गया है। हालांकि, ट्रंप ने अपने खिलाफ चलाए जा रहे इस मुकदमे को धांधलीपूर्ण बताया था। मैनहट्टन कोर्ट रूम के बाहर हाल ही में ट्रंप ने जज पर पक्षपात और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि जज बहुत भ्रष्ट हैं। उन्होंने कहा था कि मुकदमे में धांधली हुई है।

‘पाकिस्तान और बांग्लादेश का एक ही दुश्मन ‘भारत’ है…,’ बांग्लादेशी प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने दिया जहरीला बयान

ट्रंप के खिलाफ कौन से मामले हैं?

ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोप से जुड़े चार मामले हैं। इनमें से दो आरोप संघीय स्तर पर न्याय विभाग के स्पेशल वकील जैक स्मिथ ने दर्ज कराए हैं। इसमें से एक न्यूयॉर्क में और दूसरा जॉर्जिया में है। सिर्फ न्यूयॉर्क के मुकदमे में ही फैसला आया है। वहां जून में एक जूरी ने ट्रंप को सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया था। वहीं ट्रंप को पत्रकार ई. जीन कैरोल की ओर से दायर मानहानि से जुड़े दो सिविल मुकदमों में दोषी पाया गया, जिसमें महिला पत्रकार को कुल 88.4 मिलियन डॉलर मुआवजा दिया गया. ट्रंप ने दोनों फैसलों के खिलाफ अपील की थी।

…जब हंस पड़ी डिम्पल यादवः संसद में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि Dimple Yadav और अख‍िलेश यादव लगे मंद-मंद मुस्काने, देखें ये खुसनुमा पल का Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m