Bihar News: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में साईं मंदिर के पास कार से बाइक की टक्कर के बाद युवकों ने महिला कारोबारी का घर तक पीछा किया. इसके बाद कार में तोड़फोड़ की. पीड़ित सबिहा मल्लिक ने आरोपितों पर कार से पर्स चोरी करने का भी आरोप लगाया है.
जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, पर्स में 68 हजार नकद और जरूरत कागजात थे. महिला की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी कर ली गई है. थानेदार राज किशोर सिंह ने बताया कि रोडरेज की बात सामने आई है. आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.
घर लौट रही थीं महिला
सबिहा बैंक्वेट हाल संचालन के साथ इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करती हैं. वह पाटलिपुत्र की मस्जिद गली में रहती हैं. 13 दिसंबर की रात 9:10 बजे राजा बाजार स्थित मायके से कार से घर लौट रही थीं. साथ में नौकर भी था. इस दौरान उनकी कार साईं मंदिर के पास एक बाइक से भिड़ गई. बाइक पर 2 युवक सवार थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें