अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कड़ाके की ठंड के बीच सड़क किनारे बाघ दिखा। बताया जा रहा है कि, रिहायशी इलाके में पिछले कई दिनों से बाघ घूम रहा है। बाघ के रिहायशी इलाके में घूमने से लोगों में दहशत का माहौल है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, तीरथ शुक्ला अपने परिवार के साथ शाम को देवगांव से जरहा टोला लौट रहे थे। तभी सड़क के किनारे उन्हें बाघ दिखा। जिसे देख वे सहम गए। सड़क के किनारे दिखे बाघ को परिवार सहित जा रहे एक राहगीर ने इसका एक वीडियो बना लिया। और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि, केशवाही वन परिक्षेत्र के कोटा जंगल के अमराडंडी क्षेत्र में बाघ दिखा। वहीं शहडोल जिले में 100 से अधिक बाघ विचरण कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर वन अमला पहुंचा। मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन स्थानीय वन अमला इससे अनजान था। इधर रिहायशी इलाके में बाघ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक