सोहराब आलम/मोतिहारी: जिले के घोड़ासहन से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां सड़क दुर्घटना में मौत के बाद इकलौते बेटे का शव देखते ही पिता इस गम को सहन नहीं कर सके और पुत्र वियोग में हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है. गाव से पिता-पुत्र समेत 2 अर्थियां एक साथ उठीं, जिससे माहौल गमगीन हो गया.
3 की मौत
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात मधुबनी जिले के सकरी में हुई, जहां घोड़ासहन के गुलरिया टोला निवासी शादी-विवाह में फोटोग्राफी करता था. सिलीगुड़ी एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी और बारात के काम के लिए जा रहे थे. उनकी पिकअप वाहन की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई, जिससे लड़के के साथ गांव के एक और युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
पिता ने तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि मृतक पंचू राय का शव जब उनके पैतृक गांव महुआही पहुंचा. इस दौरान उनके पिता महेंद्र राय इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके. शव घर पहुंचते ही महेंद्र राय को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में महिला कारोबारी को घर तक दौड़ाया, फिर कार में की…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें