रायपुर। सोनाडीह लाइमस्टोन माइंस और सोनाडीह लाइमस्टोन माइंस ML-1 में 16 दिसंबर को भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र के तत्वावधान में आठवें वार्षिक खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत उत्पादन प्रमुख मध्य क्षेत्र राजू रामचंद्रन और निरीक्षण दल के सदस्य विनोद कुमार सिंह, पंचानन दास एवं अनूप पराते ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद माइंस के कर्मचारी ने सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई.
अतिथियों के स्वागत में पब्लिसिटी और प्रोपेगंडा के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सोनडीह लाइमस्टोन माइंस खान महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों, प्लांट मैनेजमेंट के सदस्यों, खान के कर्मचारियों, और स्कूल के बच्चों को कार्यक्रम में स्वागत किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम के विषय को लेकर अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा समूह गान, माइंस के कर्मचारियों द्वारा नुक्कड़, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
इसके उपरांत निरीक्षण दल ने दोनों खदानों का निरीक्षण किया, जिसमें लोडिंग फेस, ड्रिल फेस, ओवरबर्डन डंप, वेस्ट डंप, 4.1 कि.मी. प्रोटेक्टिव बर्म, क्रशर, पौधारोपण क्षेत्र, माइंस गेराज और न्यूवोको स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल के सदस्यों ने सोनाडीह लाइमस्टोन माइंस प्रबंधन द्वारा पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें