Odisha News: ओडिशा के बोलांगीर जिले स्थित भिमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Bhima Bhoi Medical College & Hospital) परिसर में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. यह घटना अस्पताल परिसर के नवनिर्मित सीटी स्कैन सेंटर के नजदीक हुई.मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. लेकिन शुरुआती जांच में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह व्यक्ति अस्पताल में इलाज करा रहा था क्योंकि उसके सिर पर पट्टी बंधी हुई थी और हाथ में सलाइन ड्रिप लगा हुआ था. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि मरीज ने बीमारी से तंग आकर सुसाइड किया हो.
सुरक्षा गार्ड ने देखा शव
रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्डों ने सुबह पेड़ से लटका शव देखा. इसकी सूचना तुरंत अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को दी गई. सुपरिटेंडेंट मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की शर्ट की जेब से एक प्रिस्क्रिप्शन मिला है, जो आगस्थी जानी नामक महिला के नाम पर लिखा हुआ है. फिलहाल पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.