सोहराब आलम/मोतिहारी: पुलिस ने एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक कोर्ट क्लर्क, एक पूर्व जिला परिषद सदस्य की बेटी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बंजरिया थाना क्षेत्र में कोर्ट मुंशी के आवास से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद की गई. 

पुलिस टीम ने आवास पर मारा छापा

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आवास पर छापा मारा और शराब का एक बड़ा जखीरा जब्त किया, जिसमें रॉयल स्टैग, एमसी डॉवेल्स और जुबली जैसे ब्रांड शामिल थे. एक बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू देवी की बेटी पूजा कुमारी और कोर्ट क्लर्क बाबूलाल सहनी और उनकी पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: फिर RJD विधायक फतेह बहादुर ने दिया विवादित बयान, बोले- ‘कर्पूरी ठाकुर जैसे समाजवादी को भद्दी-भद्दी गालियां दी’